STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Abstract Inspirational

3  

Preeti Sharma "ASEEM"

Abstract Inspirational

जय माँ

जय माँ

1 min
204

जय शारदा माता दया करो।

मेरे जीवन में ,

ज्ञान का असीम प्रकाश भरो।।


जय शारदा माता दया करो।

मैं अज्ञानी तुम्हारा बालक हूँ ।


मेरे मन के,

सब अंधकार हरो ।।


जय शारदा माता दया करो।

जिस पर तेरी कृपा होती ।


बुद्धि उसकी जीवन पाती।।

तू कृपा करें तो,

मूढ़ भी ज्ञानी हो।

विचारों का वह ,

अनुसंधानी हो।


जय शारदा माता दया करो।

वाणी में तुम कल्याण भरो।


युग -युग जीवन पाऊं मैं ।

तेरा ही ध्यान ध्यायू मैं।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract