जय हो हिंदुस्तान
जय हो हिंदुस्तान
जय जय जय गीता गंगा की ,जय हो पवित्र कुरान की
एक साथ सब मिल कर बोलो जय हो हिदुस्तान की
राज गुरु सुखदेव भगतसिंह चंद्रशेखर आज़ाद की जय
अब्दुल हमीद ज़फ़र अशफाक अब्दुल कलाम आजाद की जय
आओ मिलकर जय हम बोलो वीर सुभाष की शान की
एक बार सब मिलकर बोलो जय हो हिंदुस्तान की
खुद भूखा रह जो भूख मिटाता सारे हिदुस्तान की
जहाँ पर चलता हल किसान का उस खेत खलिहान की
आओ मिलकर जय जय बोलो धरती के भगवान की
एक बार सब मिलकर बोलो जय हो हिंदुस्तान की
जिनकी शक्ति से दुनिया भारत को पहचान गई
जिनके पौरुष का लौहा हिटलर के फौजे मांन गई
सात दिवस तक भूखा रहकर कारगिल युद्ध लड़ा जिसने
जहाँ रखा कदम अपना वहाँ विजय मंत्र पड़ा जिसने
आओ मिलकर जय जय बोलो भारत के वीर जवान की
एक साथ सब मिलकर बोलो जय हो हिंदुस्तान की
जय दिनकर, भूषण ,बंशीधर,जय सुमित्रानन्दनं पन्त की
जय हो अज्ञेय अटल अमर देवकीनंदन संत की
जय कबीर जय तुलसी मीर की जय रसखान महान की
बार बार ये कवि धर्मा बोलो जय जय हिंदुस्तान की।
