STORYMIRROR

Vandana Kumari

Children Drama Inspirational

4.9  

Vandana Kumari

Children Drama Inspirational

जुगनू की सीख

जुगनू की सीख

1 min
14.6K


एक लड़की थी बड़ी सयानी,

नाम था उसका बेबी रानी।


जुगनू को चमकते देख,

उसे हुई कुछ यूँ हैरानी।


बोली जुगनू भैया,

तुम ये टॉर्च कहाँ से लाए हो।


मुझको भी एक ला दो ना,

देखो करना ना आना-कानी।


हँस कर जुगनू बोला प्यार से,

भोली हो तुम बेबी रानी।


ये को कुदरत की देन है,

मैं कहाँ से लाऊँगा।


पर तुम तो पा सकती हो.

जग में उजियारा कर सकती हो।


बेबी बोली कैसे,

मुझको भी बतला दो ना।


अपने दम से उजियारा करना,

मुझको भी सिखला दो ना।


जुगनू बोला,

सच्चाई से मुँह मत मोड़ो।


दूसरों के काम जब आओगी

मेरे जैसा ही क्या "वंदे"

तुम तो चाँद जैसा चमकोगी।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children