खामोशी
खामोशी
1 min
147
एक तेरा ना होना
मेरे दिल का तन्हा रोना
इस तरह उदास कर के
मुझको ख़ामोश कर के
तुम दूर मुझसे जाओ ना
मेरे विराने सन्नाटे में
कोई सरगम गाओ ना
मेरी उदासी को मिटा के
मेरी खामेशी को हटा के
फिर वही पहले सा "वंदे"
मेरी कुछ सुनो
कुछ अपनी सुनाओ ना