STORYMIRROR

Vandana Kumari

Others

2.5  

Vandana Kumari

Others

खामोशी

खामोशी

1 min
145


एक तेरा ना होना

मेरे दिल का तन्हा रोना

इस तरह उदास कर के

मुझको ख़ामोश कर के

तुम दूर मुझसे जाओ ना

मेरे विराने सन्नाटे में

कोई सरगम गाओ ना

मेरी उदासी को मिटा के

मेरी खामेशी को हटा के

फिर वही पहले सा "वंदे"

मेरी कुछ सुनो

कुछ अपनी सुनाओ ना



Rate this content
Log in