जोश नया पाती हूं मै
जोश नया पाती हूं मै
कठिनाइयों के डर से पीछे हट नहीं जाती हूं मै
राह के कंटक हमेशा ही हटाती हूं मै
हार है तो जीत है फिर यही तो जीवन रीत है
हार के भी नए सपने फिर से सजाती हूं मै
ज़िन्दगी के इस सफर में मुश्किलों से लड़ के मै
खुद को पहले से भी ज़्यादा मजबूत पाती हूं मै
लक्ष्य का भी ध्यान कर कर्म का भी ज्ञान रख
कैसी भी मुश्किल हो खुद में जोश नया पाती हूं मै
