जो हुआ सो हुआ
जो हुआ सो हुआ


जो हुआ सो हुआ
ए बन्दे तू भूल जा
आगे चल देख ज़रा
एक नया सवेरा
बाहें फैलाये है खड़ा
बदलाव नियम है जीवन का
बस इसको तू याद रख
निडरता से पार कर
तू ये जीवन-पथ
जो भरोसा तोड़ गया
तुझ को तन्हा छोड़ गया
उसको तू कर नमन
चूंकि सीखा गया वो
करना सही चयन
जो हुआ सो हुआ
ए बन्दे तू भूल जा
खुद को वो प्यार दे
खुद को वो अधिकार दे
जो दूसरों को सदा दिया
और हौसला बुलन्द किया
आज वही हौसला
खुद में जगा ज़रा
जीवन को दे नई दिशा
खुद को तू कर खड़ा
याद रख हर सबक
जो ज़िंदगी ने दिया
और जो अपनो ने किया
देख आयेगा वो वक़्त
जब कहेगा ये ज़माना
फक्त तूने सपनों को जिया
जो हुआ सो हुआ
ए बन्दे तू भूल जा