ज्ञान किताबों से
ज्ञान किताबों से
किताबें ज्ञान का भंडार हैं
जानकारियों का अंबार हैं,
किताबों से सब ज्ञान लो
इससे सब संज्ञान लो,
जीवन सबका बदल जायेगा
जीवन सबका संभल जायेगा,
ये सबकी सहचरी हैं
हमेशा से अग्रणी हैं,
इनके सदुपयोग का फल देखो
अपने जीवन का कल देखो,
भविष्य तुम्हारा संवर जायेगा
व्यक्तित्व तुम्हारा निखर जायेगा,
भीड़ में तुम अलग दिखोगे
विश्वास से भरे दिखोगे,
उन्नति का एहसास बनोगे
आम नहीं फिर ख़ास बनोगे।
