ज्ञान कभी बेकार नहीं होता
ज्ञान कभी बेकार नहीं होता
ज्ञान के समुंदर में तैरता चला में
शिक्षक मेरी रीढ़ है,
सच में गुरु पथ - प्रदर्शक है
आगे और आगे है जाना
ऐसा मैंने है ठाना।
जीवन की इस दौड़ में
ज्ञान ही तो रास्ता है
ज्ञान की खोज पर
निकलने वालों का
किताबों से ही तो वास्ता है।
शिक्षक के मार्गदर्शन के बिन
ज्ञान कभी अपरंपार नहीं होता
पूरा जीवन जी कर देखो
ज्ञान कभी बेकार नहीं होता।
जो मैं सीखता हूं, मुमकिन नहीं
अगर ना करूं पढ़ाई
हमेशा करता रहता हूं
ज्ञान के पर्वत की चढ़ाई।
ज्ञान बटोरने की चाहत के बिन
ज्ञान का विस्तार नहीं होता,
पूरा जीवन जीकर देखो
ज्ञान कभी बेकार नहीं होता।
