जन्मदिन मुबारक
जन्मदिन मुबारक
नयी मंजिलें,
नये रास्ते,
नये अब होवें
पुराने भी वास्ते।
सभी रिश्ते
बढें खूब आगे,
ये छोटी दुआ
मेरी सबको ही लागे।
आपको मुबारक
ये न्यारा जन्मदिन,
ख़ुशी से भरा हो
आपका हर पल छिन।।
खुशियाँ सदा ही
बिछी हों सामने,
हसरत लगे
किस्मत भी मानने।।
जन्मदिन हो शुरआत
अच्छे दिनों की,
जिंदगी में नए से
रवां सिलसिलों की।।