STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Inspirational

जन्मदिन की शुभकामनाएँ

जन्मदिन की शुभकामनाएँ

2 mins
420

आज तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें खुशियाँ मिले हजार ,

भविष्य हो तुम्हारा उज्जवल और ऐश्वर्य मिले अपार,

जीवन की सुन्दर बगिया फूलों की खुशबू से महक जाए

उजियारा हो तुम्हारा हर दिन हर संभव मिले मुकाम ,

दुगनी हो जाए खुशियाँ तुम्हारी अनगिनत पाओ उपहार,

 नैक रास्ते पर चलकर जीवन हरपल तुम्हारा मुस्काये ,

हर सुबह हो तुम्हारी खूबसूरत नई ऊर्जा तुम्हें मिल जाए ,

आज तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें खुशियाँ मिले हजार ,

भविष्य हो तुम्हारा उज्जवल और ऐश्वर्य मिले अपार,


जरा सी तू नादन है और थोड़ी –थोड़ी सी तू शैतान है ,

पापा की परी मम्मी की गुड़िया तू हम सबकी जान है ,

तुम्हारा जन्मदिन है बहुत ही खास तुम हो दिल के पास ,

आज जन्मदिन के इस मौके पर पूरी हो तुम्हारी हर आस,

आज तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें खुशियाँ मिले हजार ,

भविष्य हो तुम्हारा उज्जवल और ऐश्वर्य मिले अपार,


जन्मदिन के पन्नों में बस सुख भरी तुम्हारी कहानी है ,

ग्रीष्म ऋतु में जन्मी थी और बसंत जीवन में ले आई ,

खेल खेलती उछलती और कूदती जीवन हमारा महकाया,

नृत्य ही है तुम्हारा जीवन जिसने तुम्हें बहुत चहकाया ,

मेरी भोली सी नन्ही गुड़िया हर ख्वाहिश हो तुम्हारी पूरी ,

आज तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें खुशियाँ मिले हजार ,

भविष्य हो तुम्हारा उज्जवल और ऐश्वर्य मिले अपार,


अनुशासित जीवन और सपनों की लगन जरुर रखना तुम ,

हर काम में आगे बढ़ना और हमेशा कुंदन सा चमकना तुम,

मान प्रतिष्ठा सब मिले तुम्हें उज्जवल हो जाये जीवन सारा ,

चमके नाम तुम्हारा ऊँचाइयों में जीवन हो जाए उजियारा,

आज तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें खुशियाँ मिले हजार ,

भविष्य हो तुम्हारा उज्जवल और ऐश्वर्य मिले अपार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational