जनाब
जनाब
जनाब
बेशक आप मुझे भूल जाना,
मिटा देना मेरा हर एक निशान
उस रास्ते से ,
जो मुझे आपके दिल से जोड़ती थी !!
कोई गिला नहीं अगर मुझे याद करते हुए
गलती से कुछ आंख में ना गिरे तो
जब अकेले में मेरी शरारतें ना तिलमिलाए
तो भी कोई बात नहीं ,
झूठ बोल देना आप दुनिया से
की मुझे भूले हुए कई अरसा बीत चूका है !!
