जियो से, थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ
जियो से, थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ
तेरे नेटवर्क ने ये क्या कर दिया
मुझको vi से जुदा कर दिया
मेरा नेट चलता है अच्छा अब कहीं
अब मुझको स्लो नेट का डर है नहीं
फोन कहता है अब मुझसे यही
जियो से
कि थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ
वोडाफोन
कि तू तो अब बेकार हुआ
कि रिचार्ज भी करूंगा में अब से
जियो में
कि इंटरनेट सुधार हुआ
वोडाफोन
कि तू तो अब बेकार हुआ
मेरे फोन की यही दुआ है
इंटरनेट तेरा
अब चलाए बिन
ना गुजरा हो मेरा
मैं फोन भी करूँ
तुझे चलाए बिन
अब न होगा ये हमसे
की थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ
वोडाफोन
की तू तो अब बेकार हुआ
