जिंदगी
जिंदगी


जिल्लत भरी जिंदगी का, कोई तो रास्ता होगा।
जिनका है कोई नहीं, उन्हें खुदा का वास्ता होगा।
जिनकी राहों में है कांटे, उन्हें भी मंजिल मिलेगी।
खुद को समझोगे काबिल, तो सफलता कदम चूमेगी।
जहां नदियां होंगी, वहां किनारे भी होंगे।
अमीरों की बस्ती में, गरीब बेचारे भी होंगे।