STORYMIRROR

कीर्ति वर्मा

Inspirational

4  

कीर्ति वर्मा

Inspirational

जिन्दगी

जिन्दगी

1 min
184

हर वक्त जद्दोजहद में

उलझे रहे हैं हम,

लंबी बड़ी थी जिंदगी

दिन पड़ गए हैं कम।


किस किस को संभाले

किस किस को मनाए, 

रिश्तो के मकड़जाल

को बुनते रहे हैं हम।


बस सोचते ही रह गए 

हर रोज हर घड़ी, 

हाथों से फिसली रेत

मलते रहे नयन।


बैठेंगे कभी पास 

फुर्सत में दो घड़ी,

बाटेंगे थोड़ी खुशियां

और थोड़े गम।


 बेबसी लाचारी 

और एकाकीपन

 कांपे है बूढ़ा तन 

और आँखें हैं नम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational