जिंदगी
जिंदगी
जिंदगी बड़ी हसीन है
कभी रुलाती है कभी हंसाती है
कभी जीवन का मार्ग बताती है
कभी पुष्प है कभी सुगन्ध है
जिंदगी है तो जीवन है
कभी पराग है कभी पति है
कभी तना कभी छाल है
जीवन की मिशाल है जिंदगी
कभी अपनो से हंसाती
अपनो से रुलाती कभी
खूब है सिखाती
जिंदगी दीपक है प्रकाश है उसका
जिंदगी तारे है दीपशिखा है
जिंदगी जिंदगी है
जीता है जो खुश होकर
वो रहता है खुश
जो जीता है दुखी होकर रहता है दुखी
जो सिख से जिंदगी जीता
सिखाती मार्ग उसको जिंदगी।

