STORYMIRROR

Rajendera Suthar

Others

2  

Rajendera Suthar

Others

कोहरे की मार

कोहरे की मार

1 min
369

भोर हुई तो कोहरे से अटा था आसमान

सब तरफ जैसे अंधेरा हो

जिंदगी चल रही अपने सफर की तरफ

ठंड भी साथ कोहराम के साथ,

सब तरफ ठिठुरते लोग

कोई कुछ करने को आतुर पर

ठंड की मार सहते

जैसे जा रहे अपने मंजिल की तरफ

करते न कुछ ठाली बैठे आशियाने में,

सूर्य भी छिपा सा

नाम नहीं निकल पड़ने का

सब ताकते उसकी तरफ,

आग का आसरा

सहारा ही उसका,

फिर भी सूर्य की किरण को आतुर

रहते मौन करते इंतज़ार उसका,

इतने में कहीं से बादल हटे

सूर्य की किरण दिखी

आंखों पर चमक आयी कहीं से

चेहरे खिल उठे।



రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

More hindi poem from Rajendera Suthar