जिंदगी से दोस्ती कर लो
जिंदगी से दोस्ती कर लो
जिंदगी से दोस्ती कर लो
बदलती है परिस्थितियां स्वीकार कर लो
कभी दुख आएगे मत घबराओ
कभी सुख मिले मत इठलाओ
हमेशा मुस्कुराते हुए हर पल बिताओ
कम करना चाहो तो मदद करो किसी की
भर दो किसी के जीवन में रंग हजार
जीवन की आपाधापी में
प्रकृति का संग कर लो
ताजी हवा, स्वच्छ पानी संग रग लो
ईश्वर से मित कर लो
प्यार सम्मान अपनत्व का रंग भर दो
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
जिंदगी से दोस्ती कर लो,
जिंदगी से दोस्ती कर लो।
