ज़िन्दगी गुलज़ार है
ज़िन्दगी गुलज़ार है


गर दिलों में यहाँ बसता प्यार है
यकीन मानो ज़िन्दगी गुलज़ार है
मिली हैं बेशकीमती ये साँसें हमें
सुख-दुख के रंगों भरा उपहार है
कभी रूठते तो कभी मनाते हम
साथ में सबके होते न बार-बार है
बाँटते रहना पल ख़ुशियों से भरे
जोड़ना जज़्बात से दिल के तार हैं
सबक जीने के सीखते तजुर्बों से
मेहनत देना क़िस्मत को आकार है
अक्सर उलझे रह जाते सवालों में
बेवजह की फ़िक्र करना बेकार है
न जाने कब रूक जाएगा ये सफर
जीना चाहिए हम सबको बेशुमार है