जिंदगी एक तूफ़ान
जिंदगी एक तूफ़ान


ये जिंदगी तो एक तूफान है
जीतता इसमे वो ही इंसान है
जिसकी रग-रग बहता हैअच्छे कर्मो का तूफान है
जितने ज्यादा शूल मिलते हैउतने ही फूल बन खिलते है
ये जिंदगी होती गुलिस्तान है जिनके ख्वाबों में होती जान है
ये जिंदगी तो एक तूफ़ान हैलड़ने वालों के लिये वरदान है
जितनी डूबती है, भंवर में नोकाउतना ही बनता शख्स महान है
ये जिंदगी तो बनाती सुल्तान हैजो बनकर दिखाते शेरखान है
झुकता है कदमों में जहान हैजिनके पास होती आनबान है
ये जिंदगी तो एक तूफान है ये कर्मवीरों को करती सलाम है।