जिंदगी और वक्त
जिंदगी और वक्त
ठहरी हुई सी जिंदगी और
भागता हुआ वक्त
जाने कहां जाने की तैयारी है
पर जो भी होगा
अच्छा ही होगा , इस
एक बात का पूरा भरोसा है
वो कुछ भी गलत न करेगा
ना होने देगा ।
बस देखते जा रहे हैं जो
वो दिखा रहा है
कितना कुछ, कितने बड़े
सबक इस छोटी सी जिंदगी
में पढ़ा रहा है
और हम बेफिक्र से
उसके साए में बैठे देख रहे हैं
ठहरी हुई सी जिंदगी और
भागता हुआ वक्त।।