जीवन
जीवन
जीवन की ही जय है,
मत सोचो हर पल कि पराजय है
हमें ये जीवन ईश्वर से मिला
एक खूबसूरत उपहार है,
दिल खोल इस जीवन को जी लो
तो यह बसंत बहार है,
ईश्वर ने भेजा हमें धरती पर
किया हम सबका उद्धार है,
अच्छे कर्मों में इसे लगाकर
जीवन का लाभ उठाना है,
अपने और सबके लिए
सबको इसका महत्व बताना है,
बाहरी नहीं हमें तो वास्तविक
जीवन से अवगत कराना है,
यह ध्यान में रखना जरूर
जीवन एक बहुत मूल्यवान उपहार है,
केवल मानव जीवन ही नहीं
हर प्रजातियाँ मूल्यवान है,
कल किसने देखा
आज ही दृष्टिकोण में बदलाव लाना है,
जीवन में सोच सकारात्मक रखकर
नया आयाम बनाना है!
