जीवन में आगे बढ़ो
जीवन में आगे बढ़ो
चाहे मिले गम या मिले खुशी ही ,
जिंदगी की हर सौगात खुले दिल से अपनाया करो,
गैर तो गैर ही होते हैं खुशी में काम आते हैं,
अपने गमों के दास्तान ना दूसरों को सुनाया करो।
दुनिया तो फरेबी है गिराने को जाल बिछाती है,
हर बार फंस के शिकंजे में ना बेवकूफियां दिखाया करो,
साफ मन के मानस का लोग फायदा उठाते हैं,
जल्दबाजी में ना दूसरों पर एतबार दिखाया करो।
यह जरूरी तो नहीं हर ख्वाब पूरा हो जाए,
फिर हिम्मत बांध अपना हौसला बढ़ाया करो,
आखिर कब तक भीड़ में रहोगे पीछे खड़े यूंही,
पहचानो क्षमता अपनी कभी तो आगे आया करो।
आज गम है तो क्या कल खुशी भी आएगी,
हंसते रहो हर हाल में हर बात का जश्न मनाया करो,
यह जीवन बेशकीमती है मूल्य इसका जान लो,
पहचान बनाओ अपनी ना वक्त यू गंवाया करो।
