जीवन की कुछ बातें
जीवन की कुछ बातें
जीवन की कुछ बातों को कागज पर लिखने से पहले ,
अपने दिल पर लिखो,
जब दिल से लिखी हुई बातें कागज पर उतरती है,
बिल्कुल सच होती है,
अपने भावों को शब्दों को अपनी अभिव्यक्ति को ,
पिरो दो अपने दिल में तुम,
क्योंकि वह बातें जो सभी तुमने दिल पर लिखी है,
बिल्कुल सच होती है,
सच कहते हैं दिल पर लिखी बातें कभी मिटती नहीं,
एक अनोखा बंधन है,
एक ऐसा बंधन जो सभी को जोड़कर रखता आपस में,
अपने दिल की तो सुनो,
जीवन की कुछ बातों को कागज पर लिखने से पहले ,
अपने दिल पर लिखो!
