STORYMIRROR

Sunita Shukla

Abstract Inspirational

4  

Sunita Shukla

Abstract Inspirational

जीवन का सार

जीवन का सार

1 min
141


पैसा भरा अथाह गागर में

कब तू उसको खरचेगा

कर्मों का तू हिसाब कर

कब तक भाग्य को तरसेगा


काम क्रोध और लोभ मोह 

ये सब हैं नरक के द्वार

इनसे हरदम बचकर रहना 

इसी में जीवन का है सार


धन पर ऐसे दंभ न करना

नहीं किसी का करें अनादर

धोखा छल बेईमानी झाँसा 

ईर्ष्या द्वेष और काम पिपासा


जब तक ये सब साथ रहेंगे

जीवन जैसे जलता अंगार।

कैसे होगा कुसुमित जीवन 

और कैसे होगा उद्धार


मानो ज्यों कीकर के कंटक

जीवन को ये नर्क बनाते

हृदय में जैसे शूल चुभे हैं

क्षरण करें सब रिश्ते नाते


इनसे जब दूरी धर लेंगे

चितवन में सुन्दर सुमन खिलेंगे

आनंदित अनिल की लहर प्रफुल्लित 

चहुँ ओर स्नेह, रहे सुख अगणित


कुटुंब में प्रेम का रहे प्रवाह

शुभ, शांति और संपति अथाह

सुन्दर कितना होगा यह संसार 

सच यही तो है जीवन का सार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract