जीवन एक यात्रा है
जीवन एक यात्रा है


जीवन एक यात्रा है बस चलते ही जाना है
जो भी आज यहां पर हैं उन्हें कल कहीं जाना है
कुछ सपने टूटेंगे, कुछ रिश्ते टूटेंगे
कुछ हमसे रूठेंगे, कुछ से हम रूठेंगे
कुछ सपने रिश्तों को संग में लिए जाना है
जीवन में आशा संग, थोड़ी सी निराशा है
आशा व निराशा ही जीवन परिभाषा है
आशा व निराशा को कुछ रंग से सजाना है
जीवन की यात्रा में जब कोई नया आए
फिर नए पुराने में मन उलझ के रह जाए
तब नए पुरानों में एक नया रिश्ता बनाना है
जो इन्हें मुझे ही पूरा करना है ।
टूटे जो अपने लोग उसे फिर से जोड़ना है
दो पल की ज़िंदगानी है यारो
अब उन लोगों व रिश्तो को न बिखरने नही देना है