तिरंगा 🇮🇳
तिरंगा 🇮🇳
ओ देश मेरे…
दिल में है बसा…
मेरी पहचान है क्या मुझ को ये बता !
ओ देश मेरे ….
दिल में है बसा …..
किस मिट्टी से जुड़ी हूँ ये तो बता !
जात-पात, धर्म से हूँ मैं बटी…
मेरा मज़हब है क्या मुझे ये तो बता !
ओ देश मेरे
दिल में है बसा,
किस और तिरंगा लहराऊँ ये तो बता !
सरहदों में लिपटा हुआ
नाज़ों से जिसे है पाला…
भारत देश है मेरा !
तख़्त जिस पर मेरे जवान देते है पहरा …
नाज़ करती हूँ तू है तिरंगा मेरा ॥
वादा है मेरा ऐ मेरे देश तुझसे …
तेरे बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दूँगी….
तिरंगा लहरा के आऊँगी,
या तिरंगे में लपेटे हुए आऊँगी…
ओ देश मेरे,
दिल में है बसा,
हिंदुस्तान ही मेरी पहचान है ये सबको बता ॥
