जीते जी पांच पेड़ लगाना
जीते जी पांच पेड़ लगाना
गर हमको पृथ्वी मां को बचाना है
जीते जी पांच पेड़ जरूर लगाना है
मरने पे लकड़ी का भार न रहेगा,
पृथ्वी पे दिखेगा सुंदर नजराना है
फ़ेसबुक, वाट्सप, ट्विटर जरिये,
मुझे पृथ्वी दिवस नहीं मनाना है
लेना सच्चा प्रण पृथ्वी बचाना है
पृथ्वी खोदना बंद ही कर जाना है
जहां भी फैल रहा है, प्रदूषण दैत्य,
वो जगह वृक्षों से अवश्य सजाना है
जीते जी पांच पेड़ जरूर लगाना है
पृथ्वी मां का हृदय जरूर हर्षाना है
जहां हो रहा ग्लोबल वार्मिंग कुकृत्य,
वहां पे सोये मुर्दे लोगों को जगाना है
फिर न डूबे कोई शहर, न आये सुनामी,
लोगों के हृदय में वो विश्वास जगाना है
कोरोना का भी मिटेगा अफसाना है
पृथ्वी पर खूब पेड़ अवश्य लगाना है
ये होगा सच्चा पृथ्वी दिवस मनाना है
जीते जी पांच पेड़ जरूर लगाना है
