STORYMIRROR

Chandrakala Bhartiya

Inspirational

4  

Chandrakala Bhartiya

Inspirational

" जीओ और जीने दो "

" जीओ और जीने दो "

1 min
309



अपने सुख की कामना में जीते

पर पीड़ा को ताक पर रखते.

नीति अनीति को छोड़ चुके हम

सद्भावों को भुला बैठे हम. 


ऐसा कितने दिन चलेगा

जीवन दूभर हो जाएगा

छोडो यह सारा झमेला

जीओ और जीने दो भाव अपनाओ

खुशियाँ चंहुओर बिखराओ.


छोड़ अभिमान, माने गलती

फिर ना कोई बात चूभती

सरलता, सहजता जीवन में आती

हर रिश्ता - नाता खुशियाँ लाता.


ईष्ट देव है "राम " हमारे

फिर रावण क्यों मन में पलता? 

"कन्हैया" सबको प्रेम सीखाता

फिर कंस भाव क्यों हम लाते?. 


सच्चाई की राह चलें हम

सबकी राहों के "दीप " बने हम

जीओ और जीने दो का उजियारा

चंहुदिस फैले, ऐसे चोखे काम करें हम. 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational