जागो हिन्दू
जागो हिन्दू
जागो हिन्दू बुला रही है भारत माता तुमको।
खतरनाक संकेत दें रहे नर पिसाच ये हमको।
जब जब राणा के वंशज यूँ निरपेक्ष पाएंगे ।
तब तब दानव नऱपिसाच बन हमको ही खाएंगे
क़ुरबानी का समय आ गया जागना होगा तुमको।।
जागो हिन्दू बुला रही है भारत माता तुमको।।
वीर शिवाजी की धरती है बतलाना होगा इनको।
हम हिन्दू हैं बड़े हठीले समझाना होगा इनको।
गाण्डीव उठा बुला रही है भारत माता तुमको।
जागो हिन्दू बुला रही है भारत माता तुमको।
शब्द भेदी बाण चलाना हिन्दू है तेरे बस में।
गद्दारों को नहीं बख्शना आओ खाएं कसमें।
मेहमानी का वक़्त नहीं ये जागना होगा तुमको।।
जागो हिन्दू बुला रही है भारत माता तुमको।
लक्ष्मी की संतान नहीं नतमस्तक हो पायेगी।
कायरता को छोड़ अगर छाती पर चढ़ जाएगी।।
जग जाओ हिन्दुओं बुला रही है भारत माता तुमको।।
जागो हिन्दू बुला रही है भारत माता तुमको।
गला किसी भी हिन्दू का अब और न कटने पाए।
तोड़ो जाती की जंजीरे
अब और न बँटने पाए।
राम कृष्ण की धरती से फिर राम राम है तुमको।।
जागो हिन्दू बुला रही है भारत माता तुमको।
