STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Classics Inspirational

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Classics Inspirational

जादू सतत् अभ्यास का

जादू सतत् अभ्यास का

1 min
271

सतत् अभ्यास के ही बल पर,

दर्शक को भ्रमित करता जादू।

किसी की आंखों के सामने ही,

समझदारी भरी चतुर चाल जादू।


होता कुछ लोगों का व्यक्तित्व आकर्षक,

यह व्यक्तित्व डालता सदा जादुई प्रभाव।

मधुर स्वभाव और सहयोगपूर्ण भाव लिए,

आकर्षित करते सबका ध्यान बिन तनाव।


कठिन परिश्रम है जिनकी आदत में शुमार,

इस आदत के जादू से प्रभावित होता संसार।

ऐसे कर्मवीर होते प्रेरणास्रोत सब ही के लिए,

उनका आदर्श चरित्र ही तो बनता है संस्कार।


नियमित रूप से तय समय की सीमा में आए,

हमारी दिनचर्या सा जीवन का अभिन्न अंग हो।

जो निज व्यक्तित्व को प्राण-प्रण से करे रक्षा,

जीवन हम सबका अनुकरणीय उदाहरण संग हो।


जादू सा असर होता है आकर्षक व्यक्तित्व का,

विश्लेषण इसका बताता यह है अति महत्त्व का।

हम सब निज आचरण व्यवहार को ऐसा बनाएं,

जो हो आदर्श और अनुकरणीय जिसे शेष अपनाएं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract