STORYMIRROR

khushi karan Tiwari

Romance

4  

khushi karan Tiwari

Romance

इश्क़ की आग

इश्क़ की आग

1 min
433


तेरे बाग़ में कोई और फूल भी खिला होगा,

इश्क़ के आग में कोई और भी जला होगा,


मेरे जैसे की तलाश करती रह जाओगी तुम,

मुझे है मालूम मेरे जैसा न कोई मिला होगा।


और कितनी आवाज़े तेरी कानो से गुज़रे होंगे,

जब गैंर के संग तेरी शादी का बात चला होगा,


मुझको है मालूम तेरे आँखों में भी आंसू होंगे,

मगर सोचो उन आँसुओ से किसका भला होगा,


मुझको है मालूम तेरे मन भी बहुत मलाल होंगे,

नहीं मालूम तो कब रस्सी से बंधा मेरा गला होगा,


जिसको तुम मिल रही हो ये उसकी किस्मत है,

सोचता हूँ की वो शख्स आंखिर कैसा बला होगा,


सुबह तो जल्दी निकल आया था ये सूरज आज,

सोचता हूँ की मेरे महबूब का शाम कैसे ढला होगा,


ये जन्म तो अब उसकी यादों में गुजरेगा करण,

सोचता हूँ क्या अगले जन्म भी ये सिलशीला होगा।


तेरे बाग़ में कोई और फूल भी खिला होगा,

इश्क़ के आग में कोई और भी जला होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance