STORYMIRROR

Renuka Jadhav

Romance

4.0  

Renuka Jadhav

Romance

इश्क

इश्क

1 min
183



तेरा इश्क मेरे चेहरे की चमक है

हां ये मेरे ही चुडियों की खनक है,


ये श्रुंगार ही भी तेरी खातिर है सनम

तुझे लगे ये सारे जुल्मो सितम,


तेरे प्यार का साथी है रंग ये गहरा

दिल की हर आहट पर एक तेरा ही पहरा,


ना तेरे बिन जीना ना मरना हमें

बस एक तुझसे ही प्यार है करना हमें,


मेरी चाहत तो तू है जानम

अब ये बताने में हाय कैसी शरम,


ये लम्हा गुजरता नहीं बिन तेरे

क्यों नहीं बन जाते सदा के लिए तुम मेरे!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance