नशा
नशा


प्यार है हर आशिक के लिए नजराना
इसलिए शायद परवाना भी है
शमा का दीवाना
हर कोई नहीं है उतना खुशनसीब
जिसे मिले ये मिजाज आशिकाना!
ये प्यार वो नशा है
जो हर किसी को होता नहीं
और जिसे हो जाए
उससे ये छोडता नहीं!
प्यार है हर आशिक के लिए नजराना
इसलिए शायद परवाना भी है
शमा का दीवाना
हर कोई नहीं है उतना खुशनसीब
जिसे मिले ये मिजाज आशिकाना!
ये प्यार वो नशा है
जो हर किसी को होता नहीं
और जिसे हो जाए
उससे ये छोडता नहीं!