"इश्क़ हो या रिस्क होना चाहिए"
"इश्क़ हो या रिस्क होना चाहिए"
दिल का कोई फ़ैसला होना चाहिए।
जीत मिले या हार ज़िन्दगी में,
बस कोशिशों का सिलसिला होना चाहिए।
राह में चाहे हो कांटों का सफ़र,
कदमों में फिर भी हौसला होना चाहिए।
जो दिल से रिस्क उठा सके यहां,
उसके नाम का फ़साना होना चाहिए।
ख़्वाब अगर देखे हैं आंखों में कभी,
उन्हें पूरा करने का ज़िद्दी इरादा होना चाहिए।
इश्क़ हो या रिस्क, जो भी हो,
दिल में हमेशा तूफ़ान होना चाहिए।
