STORYMIRROR

हरीश कंडवाल "मनखी "

Fantasy

4  

हरीश कंडवाल "मनखी "

Fantasy

इशारा तो कर दो

इशारा तो कर दो

1 min
241

अगर तुम हमसे नाराज नहीं

फिर खफा खफा से क्यो हो

कह दो जो भी कहना है तुमको

नही कुछ कहना तो फिर चुप क्यों हो।


 हुई है गर हमसे कोई नादानियाँ

नादान समझ कर दुलार कर दो

दिल की आवाज को समझे हम कैसे

ऐसा कोई प्यार से इशारा तो करदो।


 उम्र ही तो ढली है, दिल तो जवां है

बाल ही तो सफेद हुए, मन तो युवा है

जमाने ने भले हमे उम्र दराज बताया हो

मोहब्बत तो आज भी वहीं वैसे ही जिंदा है।


 ये मोहब्बत भी बड़ी अजीब है

गैरों को भी अपना बना देती है

जब इश्क होता है किसी से

खुद को भी इसमे लुटा देती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy