STORYMIRROR

Payal Sawaria

Abstract

4.4  

Payal Sawaria

Abstract

इस तरह तो

इस तरह तो

1 min
111


इस तरह तो

जिंदगी मौत की

गिरफ्त में आ जायेगी

वक्त रहते संभल जाये 

हम सब तो ही अच्छा है, 


वरना

वर्तमान के जो बेकाबू 

हालात हो रहे है 

उनको देखकर 

यही लगता है कि

शनैः शनैः पृथ्वी पर


कोरोना की सघन आबादी के 

बीच संकटग्रस्त प्रजाति के रूप में 

मानव जाति हो जायेगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract