करनी के फल
करनी के फल


कोरोना, आंधी, तूफ़ान,
टिड्डीदल, भूकंप, आकाशीय बिजली
सभी पृथ्वी की सर्वाधिक बुद्धिजीवी प्रजाति
मनुष्य के निमंत्रण के फलस्वरूप ही आये है।
अब भी नहीं समझे जनाब
तुम्हारी करनी के फल मिले खराब
प्रकृति को जैसा तुमने दिया बदले में वो दे रही है
क्रिया की प्रतिक्रिया ही तो हो रही है।