सेल्फी
सेल्फी
1 min
426
मन की आंखे खोल
जिंदगी की निश्चल,निस्वार्थ
मुस्कुराती सेल्फी ले लेता है बचपन,
ना है रूपयों और खिलौने की आस
महज एक चप्पल में भी
ख़ुशियों को तलाश लेता है
'शानी' मासूम बचपन।
