STORYMIRROR

Shyam Kunvar Bharti

Abstract

3  

Shyam Kunvar Bharti

Abstract

इस बार हम देखेंगे

इस बार हम देखेंगे

1 min
184

आज कर के मतदान इस बार हम देखेंगे

किसकी होगी जीत और हार हम देखेंगे।

बातों को छोड़ों, घुसों लातों बौछार हो रही

मान मर्यादा भूल गालियों की प्रहार हम देखेंगे।


होता है चुनाव ऐसा भी हमे मालूम न था

बिन मुद्दो बनेगी किसकी सरकार हम देखेंग।


आफिसर नेता कार्यकर्ता जवानो जान हथेली पर

कहा फूटे बम लूट लाठियों की मार हम देखेंगे।


दिया न कभी दरसन बीते पाँच सालों में

लिया न खैर आए हैं अब मददगार हम देखेंगे।


मतदान हमारा अधिकार पुनीत कार्य है करना

कब आयेगे अच्छे दिन इस बार हम देखेंगे।


आतंकवाद, उग्रवाद, बेरोजगारी मिटाना नारा है

दुशमनों मिलेगा जवाब असरदार हम देखेंगे।


जाति पाति धन धर्म दल से ऊंचा भारत भाल

मजबूत सत्ता लाएगी वतन बहार हम देखेंगे।

बोलो जय हिन्द जय भारत नारा छाती चौड़ी होगी

बाद चुनाव गायेगा भारती गीत लयदार हम देखेंगे। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract