STORYMIRROR

Shishpal Chiniya

Abstract

3  

Shishpal Chiniya

Abstract

इंतजार

इंतजार

1 min
239

अब जाने धीरे - धीरे टूट रहा है सयंम मेरा ।

भूल रहा हूँ तुझे जैसे ख्याल ही न रहा तेरा ।

वक्त बदल रहा है मेरा तेरी तरह रंग रंग से ।

कितना काबू करूँ कभी टूटना चाहिए सयंम मेरा ।

न तेरा संदेश मिला , अभी तक न कोई तार मिला ।

हद तक करके इंतजार ,तेरा दिल मेरा लाचार मिला ।

अब कभी तो गुजरूँ की नहीं ,मैं अपनी हद से पार ।

हद की हद से दिल हर बार मेरा तार - तार मिला ।

अब सुबह भी कमाल , शाम भी लाजवाब है ।

वक्त का हर लम्हा मेरा बीतता बेमिसाल है ।

सवाल बहूत थे खुद से पूछने को तुझे पर ।

तुमने कभी पूछा ही नही ,

हर बार कहा आप लाजवाब हैं।

खैर तुम खुश रहना , हम दुआ करते हैं ।

हर लम्हे हर पल , फिर भी तेरे हुआ करते हैं।

कभी याद आ जाऊँ गुस्ताखी से तुम्हे तो ,

याद न करना मुझे , ये हम दुआ करते हैं ।



ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

More hindi poem from Shishpal Chiniya

रस्सी

रस्सी

1 min വായിക്കുക

दर्द

दर्द

1 min വായിക്കുക

शुन्य

शुन्य

1 min വായിക്കുക

ये लम्हे

ये लम्हे

1 min വായിക്കുക

ईश्क़

ईश्क़

1 min വായിക്കുക

बारिश

बारिश

1 min വായിക്കുക

बस यूं ही

बस यूं ही

1 min വായിക്കുക

जान

जान

1 min വായിക്കുക

हद है

हद है

1 min വായിക്കുക

Similar hindi poem from Abstract