STORYMIRROR

Tejaswita Khidake

Inspirational

2  

Tejaswita Khidake

Inspirational

इंसान हूँ इंसान से प्यार हैं

इंसान हूँ इंसान से प्यार हैं

1 min
1.4K


मुसलमां हूँ , एक ही खुदा पे इमां रखता हूँ

हिंदु हूँ , हिन्दोस्ताँ में जन्मा हूँ,

सिख़ हूँ , मज़हब के नाम पर भेदभाव नहीं करता हूँ,

ईसाई हूँ, इंसा को ख़ुदाकी कारीगरी मानता हूँ,

बौद्ध हूँ , ख़्वाहिशे वज़ह ए तकलीफ,जानता हूँ ,

जैन हूँ , अमन पे विश्वास रखता हूँ,

इंसा हूँ इंसानियत पे अमल करता हूँ ,

इंसा हूँ इंसा से प्यार करता हूँ ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational