प्यार करते है तुमसे
प्यार करते है तुमसे
न जाने क्यों आज उनकी बहुत याद आ रही है
कबसे खोये हैं ख्यालों में, नींद नहीं आ रही है।
कह देते शायद एक बार उनसे
के प्यार करते है तुमसे तो कुछ और बात थी
पर दिल टूटने के डर से कभी कुछ कहा ही नहीं।
यार छोड़ो, कुछ नसीब की भी बातें होती हैं
थोड़ी हमारी बदनसीबी हैं, थोड़ी उनकी बदनसीबी है।