इंद्रधनुष
इंद्रधनुष


इंद्रधनुष के सात रंगों से जीने का सबक है मैंने सीखा
जीवन में सुख दुःख के निराले रंगों से कभी ना घबराना
प्यार और नफरत के रंगों से जीवन को अनमोल बनाना
मस्ती से रंगा बचपन, चिंता के रंग को समंदर में बहाना
तकलीफ़ का रंग बड़ा गाढ़ा ऐसे वक़्त में सब्र कर जाना
ताउम्र यकीन बना रहे ऐसा हिम्मत का पक्का रंग चढ़ाना
मुस्कान का रंग साथ लिए सबके जीवन में रंग भर जाना।