STORYMIRROR

Pradip Hiwarkhede

Romance

3  

Pradip Hiwarkhede

Romance

इकरार मोहब्बत में,

इकरार मोहब्बत में,

1 min
233

क्यों करना पड़ता है हर बार,

हर किसी को इकरार मोहब्बत में, 

क्या हमारी आँखो में प्यार नहीं दिखता उनको,

उनके लिये? 

क्यों नहीं दिखता उनको, उनकी परवाह करना,

उनकी सारी गलतियों पर परदा डालना, 

जैसा उन्हे चाहिये वैसे ही रहना

उनको तकलीफ में देखकर,

हमारी आँखो से छलके आंसु को छुपाना

क्यों करना पडता हैं हर बार,

हर किसी को इकरार मोहब्बत में, 

क्या हमारी आँखो में प्यार नहीं दिखता उनको,

उनके लिये



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance