STORYMIRROR

Vimla Jain

Romance

3  

Vimla Jain

Romance

इजहार ए प्यार

इजहार ए प्यार

1 min
242

बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम।

कह ना पाए हम तुमको सनम।

सोचा था, हमने कभी हम कहेंगे।

कभी तुम कहोगे ।

मगर ना तुमने इजहार किया।

ना हमने कभी इजहार किया ।

तो इकरार की तो बात कहां है।

महसूस करते करते यहां तक आ गए हैं।

जिंदगी के संध्याकाल में अब तो इजहार कर ही देते हैं।

की ए सनम हम तुमको बहुत प्यार करते हैं।

जिंदगी की धूप तुम ही हो।

जिंदगी की छांव तुम ही हो ।

तुम ही से है जिंदगी रोशन

तुम्हीं से है मेरा जीवन रोशन।

है बरगद सा फैला प्यार हमारा

है सागर सा गहरा प्यार हमारा

तुम ही से रोशन जमाना हमारा

जब तक है जिंदगी प्यार तुम्हीं

से हम करते रहेंगे करते रहेंगे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance