STORYMIRROR

Deepu Bela

Abstract

3  

Deepu Bela

Abstract

ईश्वर की खोज

ईश्वर की खोज

1 min
218

मैं था इंसान बड़ा ही नादान

कैसे ना मिलेंगे भगवान

निकला खोजने उस ख़ुदा को।

मंदिर में भी गया मैं

मस्जिद में भी गया

चर्च और गुरुद्वारे में भी

देख लिया

भटक आया हर गली

हर शहर

पर कहीं नहीं मिले वो

परमात्मा।


मंदिर में जाके देखा लोगो को

हाथ फैलाते

तो मस्जिद में झोली फैलाते

हर जगह देखा सबको बस

कुछ ना कुछ मांगते।

ये इंसान भी अजीब है

माँगने चला है समंदर

और लेके खड़ा है बाल्टी।


चाहत आसमानों की है और

फैलाए बैठा है झोली।

ढूंढ ली पूरी दुनिया

पर कहीं ना मिले परमात्मा

जब हुआ मेरा अहम दूर

वो मिले मेरे ही अंदर

कितना नादान था मैं

जिसे खोज रहा था ये जहान में

वो तो बसा था मेरे ही जहेन में..!!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract