ईश्वर,अल्लाह सब माँ !
ईश्वर,अल्लाह सब माँ !


माँ ही हैं वो स्वर्ग,
जन्नत भी जिसको
कहते हैं,
ईश्वर,अल्लाह सब माँ
के ही चरणों में
रहते हैं,
सबकुछ अधूरा सा हैं
माँ के बिना,
जीना भी जीना ना हैं
माँ के बिना,
मेरी हर आस
माँ ही हैं,
मेरी हर प्यास
माँ ही हैं,
मेरे लिए ख़ास
माँ ही हैं,
हर एक विश्वास
माँ ही हैं,
चलती हुई धड़कनों की सांस
माँ ही हैं!