Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.
Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.

Jiwan Sameer

Abstract

3  

Jiwan Sameer

Abstract

इच्छाशक्ति

इच्छाशक्ति

1 min
177


अश्रुओं को गिराये

बादल उड़े जा रहे हैं 

तुुुम तक संदेशा मेरा

लिये जा रहे हैं 


हवाएं सनसनाती 

तमाश दिदिखा रही हैं 

तेरे जोश को येे आगे

बढ़ा रही हैं 


लहरों की जम्हाइयां 

उम्मीदों को जगा रही हैं 

उमंगों के सागर में

तुम्हें गोते लगा रही हैं 


झरोखों से रिस कर

बूंदें ये टपका रही हैं 

तेरे हिय मेंं बर्फीली

राहत पहुंचा रही हैं 


आंंधियों मेंं जो दिये

जले जा रहे हैं

हौंसले के अधरों की

प्यास मिटा रही हैं 


कल-कल पल पल झरतेे ये निर्झर

सोई हुई तेरी प्रेरणा को जगा रही हैं 


घटाओं को चीर कर 

ज्योति की रौ बही जा रही है 

वचन केे प्रभाव को 

तुुझमें भरी जा रही है 


धरती की हरियाली भी 

चहुंओर छाई हुई है 

तेरे ध्येय को पूरा करने की

कसमें खिला रही है 


ये भौरों की रुनझुनये पंछियों का कलरव

तुम्हें आगे बढनेे की यादेें दिला रही हैं 


न होना हतोत्साहित तुम 

स्वेद तन की बता रही हैं

कर्मपथ पर आये रुकावट

उसे बहा लिये जा रही हैं 


ये धुंध जो छाया है नयनों में 

धूप की किरनें उसे हटा रही हैं 

हवायें आंधियां झरोखे झरने कल-कल 

उत्साह तेरा बढा रही हैं। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract