हमारी जिम्मेदारी
हमारी जिम्मेदारी
हर रोज तो बाहर जाते हो
कुछ दिन घर में रह लो न
जिस घर को तुमने सजाया है
अपनी कमाई से बनाया है
कुछ वक्त उस घर में भी बिताओ न
कुछ सावधानियां अपनाकर
कोरोना के डर को खुद से दूर कर लो न
हाथ बार-बार धो
हाय-हैलो छोड़ नमस्ते कर लो
औरों को छोड़, कुछ वक्त खुद के साथ बिता लो
आने वाले कल को बेहतर करने
खुद को थोड़ा बांध लो
ये जंग जो शुरू हुई है
ये लंबी लड़ाई है
खुद को तैयार कर लो
आज देश के लिए कुछ करने की बारी आई है
अब जिम्मेदारी निभाने की बारी हमारी है।
