STORYMIRROR

Saurabh Singh

Romance

2  

Saurabh Singh

Romance

हमारी अधूरी कहानी

हमारी अधूरी कहानी

1 min
798


है अधूरी रह गयी हमारी कहानी

था मैं उसके दिल का राजा

मेरे दिल की वो रानी थी

जुदा होना नहीं चाहते थे मजबूरी थी

पर मोहब्बत बेहद गहरी थी

की दूरी हो कर भी दूरी ना थी

उसको ना दोष दे कर खुद को कसूरवार

घोषित करता रहा मैं


हमारा मोहब्बत-ए-सफर बेहद खूबसूरत था

भुला कर के भी नही भुला पाऊँगा

पहले तुझसे प्यार जताता था

अब तेरे यादों से प्यार जताऊंगा

किसे दोष दूँ की हमारी दुआ नहीं हुई कबूल

खैर छोड़ो हो गयी होगी ख़ुदा से भी भूल


भगवान भी खफ़ा होगा मुझसे आज

सुनेगा मेरी अब

क्योंकि किसी वक़्त पर भगवान को भुला कर

तुझे जो मान लिया था मैंने रब

वक़्त पर हमारी चली नहीं

किस्मत ने हमारी सुनी नहीं

अब तो बिछड़न ही था जानी

यही थी हमारी अधूरी कहानी


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance