हमारी अधूरी कहानी
हमारी अधूरी कहानी
है अधूरी रह गयी हमारी कहानी
था मैं उसके दिल का राजा
मेरे दिल की वो रानी थी
जुदा होना नहीं चाहते थे मजबूरी थी
पर मोहब्बत बेहद गहरी थी
की दूरी हो कर भी दूरी ना थी
उसको ना दोष दे कर खुद को कसूरवार
घोषित करता रहा मैं
हमारा मोहब्बत-ए-सफर बेहद खूबसूरत था
भुला कर के भी नही भुला पाऊँगा
पहले तुझसे प्यार जताता था
अब तेरे यादों से प्यार जताऊंगा
किसे दोष दूँ की हमारी दुआ नहीं हुई कबूल
खैर छोड़ो हो गयी होगी ख़ुदा से भी भूल
भगवान भी खफ़ा होगा मुझसे आज
सुनेगा मेरी अब
क्योंकि किसी वक़्त पर भगवान को भुला कर
तुझे जो मान लिया था मैंने रब
वक़्त पर हमारी चली नहीं
किस्मत ने हमारी सुनी नहीं
अब तो बिछड़न ही था जानी
यही थी हमारी अधूरी कहानी

